पीएम सूरज पोर्टल: अब आसानी से मिलेगा बिजनेस लोन PM-SURAJ National Portal 2024 से

pm suraj portal

अब लोन लेना हुआ आसान प्रधानमंत्री द्वारा लांच की गई नयी सरकारी योजना प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल, (PM-SURAJ National Portal) इसके तहत अब वंचित वर्ग को सहायता प्राप्त की जाएगी! अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढ़े!

Content 

1 पीएम सूरज पोर्टल क्या है

2 लाभार्थी 

3 यह कार्य कैसे करेगा ?

4 कैसे करे रजिस्ट्रेशन 

5 सारांश 

पीएम सूरज पोर्टल क्या है ?

सूरज (suraj) full form – ‘प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधार जनकल्याण’।

यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा 13 मार्च 2024 को लांच की गई है , इसके तहत वंचित वर्ग के छोटे उद्यमियों को ऋण सहायता प्रदान करेगा! एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लांच किआ गया इस कार्यक्रम में उन्होंने करीब एक लाख लोगो को ऋण राशि भी आवंटन की!

लाभार्थी :
अनुसूची जातियां
पिछड़ा वर्ग और
स्वतंत्रता सेनानी
इस योजना की मदद से यह वर्ग छोटा मोटा बिज़नेस सुरु करके आत्मनिर्भर बन सकते है ! बेरोजगारी और महंगाई के इस डोर में यह योजना समाज के पिछड़े तबके के लिए वरदान साबित हो सकती है!

यह कार्य कैसे करेगा ?
इस लोन के तहत 15 लाख तक की राशि दी जाएगी जिसमे आवेदन करता को किसी भी सरकारी बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे, घर बैठे ही पोर्टल के जरिये आप आवेदन कर सकते है !

कैसे करे रजिस्ट्रेशन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम सूरज पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट Official वेबसाइट के होम पेज पर जाए
उसके बाद Click Here For New Registration  को क्लिक करे
रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़े
दस्तावेजो को  scan करकर upload करे और सबमिट करे
इसके बाद अंत में Login डिटेल्स को संभाल कर रखे आगे की प्रक्रिया के लिए

https://www.youtube.com/watch?v=2juOnNgLdXE
source – PMO INDIA

अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर दिए गए विडिओ को देख सकते है !

मोदी सरकार द्वारा 10 सालो में अभी तक कुल 142 योजनाए लांच की गई हैं, जिनमे से अधिकतर समाज के पिछड़ी जनजाति और गरीब वर्गों के लिए है ! इनमे से प्रमुख है मेक इन इंडिया जो की सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में सराहनीय है , कई योजनाए बेटियो को ध्यान में रख क्र भी बनाई गई है जैसे की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अन्य योजनए जो की काफी महत्वपूर्ण है –

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को स्वस्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना है !

अटल पेंशन योजना इसका उदेश्य लोगो को मासिक आय प्रदान करना हे जब वह कमाई नहीं कर रहे हो !

प्रधानमंत्री आवास योजना – इस योजना का उदेस्य गर्रेब बेघर लोगो को उनका खुद का माकन बनवाना है, इस योजना में सरकार ग्रामीणों को 1,30,000 और शहरी लोगो को 1,20,000 की राशि प्रदान करती है !

प्रधानमंत्री किशन योजना – इस योजना के तहत किसानो को प्रतिवर्ष 6000 , तीन किस्तों में प्रदान की जाएँगी !

सुकन्या समृद्धि योजना– यह योजना गरीब वर्ग की बेटिओ के लिए सरकार द्वारा लाइ गई है जो गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देती है, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत इस योजना में सरकार गरीब बेटियों को उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्चा प्रदान करती है !

PM उज्जवला योजना– इसके तहत गरीब BPL कार्डधारक महिलाओ को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किआ जाता है !

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना – यह योजना 17 सितम्बर 2023 को शिल्पकारों और कारीगरों को ध्यान में रखते हुए लांच की गई है , इसके तहत सरकार कारीगरों मूर्तिकारों को पहले चरण में 1 लाख की लोन राशि प्रदान करेगी जिसमे ब्याज दर मात्रा 5 % रहेगा और दूसरे चरण में 2 – 2 लाख की आर्थिक लोन सहायता प्रदान करेगी !

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – यह योजना गैर कृषि, गैर कॉर्पोरेट के लिए लांच किआ हे अगर आपको अपना बिज़नेस सुरु करना हे और उसके लिए निवेश चाइये तो सरकार आपको 10 लाख लोन राशि की सहयता करेगी ! आप www.udyamimitra.in  इस लिंक पर क्लिक करके इस योजना के बारे में तथा इससे जुड़े सभी प्रश्नो के उत्तर के लिए विजिट कर सकते है !

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना – यह योजना 18 – से 40 साल तक के असंघटित वर्ग के लिए ही मान्य है, इसमें युवाओं को निवेश करना होगा जितना इसमें निवेश करेंगे सरकार उतना ही इसमें प्लस करके 60 साल की ुर के बाद यह 3000, प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान करेगी !

 

सारांश – सरकार द्वारा समय – समय पर गरीबो के लिए बहुत सी लाभदयक योजनाए आती रहती हे जिनमे से , PM-SURAJ National portal, प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल एक महत्वपूर्ण कदम हे पिछड़े वर्ग को गरीबी से बहार लाने की, इस योजना के तहत सरकार मदद करेगी अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग को आत्मनिर्भर बनाना और बेरोजगारी और गरीबी की मार से बचाने की !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *